scorecardresearch
 

सीडी कांड पर दिग्विजय की चुटकी, MP में तो लड़के भी सुरक्षित नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि लड़कियां ही नहीं, मध्य प्रदेश में तो लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आने के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. कांग्रेस को शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है.

Advertisement

प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि लड़कियां ही नहीं, मध्य प्रदेश में तो लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'मुझे एक दोस्त का एसएमएस मिला जिसे मैं ट्वीट करने से खुद को रोक न सका. मध्य प्रदेश में लड़कियां ही नहीं, लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. मेरा मकसद आरएसएस को ठेस पहुंचाना नहीं है'

क्या है दिग्विजय सिंह का ट्वीट
@digvijaya_28: Got a sms from a friend which I couldn't resist to tweet ! " Now not only girls but a even boys are not safe in MP" No offence meant to RSS!"

गौरतलब है कि चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा जब मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी को एक अश्लील सीडी सामने आने के बाद इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, राज्य के वित्त मंत्री के नौकर ने उन पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. वह शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंचा. जैसे ही इस प्रकरण की भनक राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी, राघवजी से इस्तीफा ले लिया गया.

राज्य के वित्त मंत्री के नौकर का आरोप है कि राघवजी ने सरकारी नौकरी देने के बहाने उसके साथ यौन दुराचार किया.

Advertisement
Advertisement