scorecardresearch
 

अब फेसबुक पर राशनवाले की करिए शिकायत, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बनाया पेज

अगर आपको राशन की दुकान से सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा है और आप दुकानदार के व्यवहार से परेशान हैं तो अब चिंता न करें. दुकानदार की वीडियो और तस्वीरें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फेसबुक पेज पर अपलोड कर उसकी अब आप शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अगर आपको राशन की दुकान से सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा है और आप दुकानदार के व्यवहार से परेशान हैं तो अब चिंता न करें. दुकानदार की वीडियो और तस्वीरें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फेसबुक पेज पर अपलोड कर उसकी अब आप शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नया फेसबुक पेज 'department of food supplies & consumer affairs, gnct of delhi' बनाया है. इस फेसबुक पेज में राशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में शिकायत कर सकेंगे. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राशन कार्ड धारकों को राशन से जुड़ी तमाम समस्याएं रहती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग शिकायत भी नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब वो फेसबुक पेज के जरिए शिकायत कर सकेंगे.

दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई कमिश्नर एसएस यादव ने बताया कि लोग राशन की दुकानों में गंदगी की भी शिकायत कर सकेंगे. अब तक ज्यादातर शिकायतें दुकान बंद होने की आती हैं. ऐसे में फेसबुक पर सबूत के साथ शिकायत मिलने पर हम जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement