scorecardresearch
 

बेटे युवराज सिंह की आलोचना से नाराज मां बोली- क्रिकेट खेलना जुर्म हो गया है

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का गुस्सा दर्शक युवराज सिंह पर फोड़ रहे हैं. अगर खबरों की मानें तो मैच के बाद नाराज क्रिकेट फैन्स ने युवराज सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर पर पथराव कर दिया.

Advertisement
X
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का ठीकरा दर्शक युवराज सिंह पर फोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी युवराज को जमकर निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन युवराज की मां शबनम सिंह इस बात से काफी दुखी हैं कि हार के लिए युवी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवराज ने मैच में अपना बेस्ट दिया. हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के रवैये को लेकर उन्होंने कहा कि अब तो लगता है कि क्रिकेट खेलना अपराध हो गया है.

Advertisement

इस तरह की भी खबरें आई थीं कि मैच के बाद नाराज क्रिकेट फैन्स ने युवराज सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर पर पथराव तक कर दिया. लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन घर के बाहर नारेबाजी की पुष्टि खुद युवी की मां ने की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने घर के बाहर नारेबाजी की. मैं तब घर पर नहीं थी. गुरुद्वारा गई थी.

गौरतलब है कि रविवार को मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज ने 21 गेंदों पर 11 रन की बेहद धीमी पारी खेली थी, जिसके चलते भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन ही बना सका था.

श्रीलंका ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल करके वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने 2 ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज के खिलाफ फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

कैंसर से उबरने के बाद युवराज सिंह ने 2012 में शानदार वापसी की थी. लेकिन पिछले कुछ समय से वह लय पाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.

इससे पहले भी क्रिकेट फैन्स मैच का गुस्सा खिलाड़ियों के घर के बाहर प्रदर्शन करके निकालते रहे हैं. एक बार रांची में धोनी के घर के बाहर भी प्रदर्शन हो चुका है.

Advertisement
Advertisement