scorecardresearch
 

अगले पांच दिन नहीं सताएगी गर्मीः मौसम विभाग

अगले 48 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में हवाओं के रुख में तब्दीली देखी जाएगी. हवाओं की दशा और दिशा बदलने की वजह से तकरीबन पूरे भारत से हीटवेव का पूरी तरह से पांच दिन के लिए खात्मा हो जाएगा.

Advertisement
X
देश के कई हिस्सों में हुई बारिश
देश के कई हिस्सों में हुई बारिश

Advertisement

उत्तर भारत के तमाम इलाकों में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट का दौर बना रहेगा. ऐसा अनुमान है कि अगले 48 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में हवाओं के रुख में तब्दीली देखी जाएगी. हवाओं की दशा और दिशा बदलने की वजह से तकरीबन पूरे भारत से हीटवेव का पूरी तरह से पांच दिन के लिए खात्मा हो जाएगा.

मौसम में लगातार होंगे सुखद बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा में इक्का-दुक्का जगहों को छोड़कर ज्यादातर जगहों से हीटवेव वापस हट चुकी है. वहीं तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुके हैं. विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में इस समय एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौजूद है. इसकी वजह से तमाम इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा.

Advertisement

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत में बारिश
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के तमाम इलाकों में धूल भरी आंधियों के साथ हल्की बारिश होगी. खास बात यह है कि उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर मौसम अंगड़ाई लेगा. इस वजह से पहाड़ों पर भी बढ़े हुए तापमानों पर लगाम लगेगी.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी से राहत
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि इस समय तापमान काफी हद तक नीचे आ चुके हैं. सोमवार को शाम को हुई बारिश के बाद राजधानी में लोगों को बढ़ी हुई गर्मी से फिलहाल निजात मिल गई.

अंडमान निकोबार में मानसून की दस्तक
मानसून की बात करें तो वह अंडमान के आसपास पहुंच चुका है. बंगाल की खाड़ी के दूसरे हिस्सों की तरफ इसकी हवाएं और मजबूती से चल रही हैं. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अंडमान निकोबार के तमाम द्वीपों में झमाझम बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के तमाम राज्यों में झमाझम बारिश का दौर अगले पूरे हफ्ते जारी रहेगा.

पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में अगले तीन दिनों तक रुक-रुककर मध्यम दर्जे की बारिश की पूरी संभावना बन गई है.

Advertisement

केरल में प्री मानसून बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न घाट के इलाके में अगले दो-चार दिनों में बारिश तेजी पकड़ेगी. केरल में कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है, लेकिन ये बारिश मानसून की बारिश नहीं है. ऐसा अनुमान है कि भूमध्य रेखा से चलने वाली मानसूनी हवाएं एक बार फिर से जोर पकड़ेंगी और जून के पहले हफ्ते में मानसून की ये हवाएं नमी लेकर केरल में दस्तक देंगी.

मानसून में देरी के बावजूद मौसम में बदलाव
इसी के साथ भारत की मध्य भूमि पर मानसून की रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू होगा. ऐसा अनुमान है कि मानसून की ये दस्तक 7 जून के आसपास होगी. लेकिन मानसून में देरी के बावजूद उत्तर भारत में मौसम में आया बदलाव लोगों के लिए काफी सुखद है.

Advertisement
Advertisement