scorecardresearch
 

सलमान की दबंगई, मछुआरों से की मारपीट

सलमान खान पर एक बार फिर दबंगई का आरोप लगा है. मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले कुछ मछुवारों ने सलमान खान और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है.

Advertisement
X

सलमान खान पर एक बार फिर दबंगई का आरोप लगा है. मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले कुछ मछुवारों ने सलमान खान और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है.

Advertisement

सलमान पर मछुआरों को धमकाने, उनकी बोट्स को नुकसान पहुंचाने और उनके साथ गालीगलौज करने का आरोप है. बांद्रा के चिम्बई इलाके सदियों से मछुआरे रहते और व्यापार करते हैं लेकिन जब से सलमान खान ने यहां दो नए बंगले ख़रीदे हैं तब से यहां पर रहने वाले मछुआरे खासे परेशान हैं.

दरअसल समंदर के ठीक सामने इस इलाके में सलमान खान ने बैले विव और बेनमार नाम के दो कॉटेज खरीदे हैं, अपने नए घर को बसाने की कोशिश में सलमान पर दूसरों के घर को उजाड़ने की कोशिश का आरोप लगा है. यहां कई सालों से रहने वाले मछुआरें कहते हैं कि सलमान खान उन्हें यहां से चले जाने का दवाब डाल रहे हैं.

लावरेंस फैल्कन नाम के एक मछुआरे के अनुसार, ‘जब से इन लोगों ने नया घर लिया है ये लोग मुझे को बहुत सताते हैं. सलमान मेरे पास आया था. मुझे निकल जाने के धमकी दिया.’ एक अन्‍य मछुआरे थेलमा फैल्कनका कहना है, ‘रात में नशा करके उनके बाडीगार्ड्स आये और उन्होंने हमें बहुत गन्दी गन्दी गालियां दी.’

Advertisement

आरोप है कि सलमान नहीं चाहते कि उनके और समंदर कि तरो ताजो हवा और दिलकश नज़ारे के बीच कोई आये. शिकायतकर्ता कि माने वो समंदर में घूमने के लिए अपने याट को यहां पार्क करना चाहते हैं. इस मामले में इन लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की है, हालाकि अभी पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोसेफ कहते हैं, ‘हम पुलिस के पास गए लेकिन उन्होंने हमारी FIR नहीं लिखी. लेकिन उन्होंने हमारी शिकायत ली है. हम जल्दी ही इस बाबत पुलिस कमिश्नर से भी मिलकर FIR दर्ज करने कि मांग करेंगे.

सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतने गंभीर मसले पर पुलिस ने FIR क्यों नहीं दर्ज की. जब आज तक ने पुलिस के आला अधिकारी से इस बाबत बात कि उनका कहना था कि उन्होंने एक ENQUIRY INITIATE कर दिया है जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आ जायेगी और पुलिस उसके आधार पर मामला दर्ज करेगी.

Advertisement
Advertisement