scorecardresearch
 

'पीके' के बहाने बीजेपी और संघ पर निशाना

कमाई के मामले में नए रिकार्ड कायम करने वाली फिल्म 'पीके' को बिहार सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया. कहा जा रहा है कि बिहार सरकार ने यूपी सरकार से प्रेरणा लेते हुए ये कदम उठाया है. दोनों राज्यों की सत्ताधारी पार्टियों में एका हो जाने के बाद इतना तो बनता ही था. बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का कहना है कि टैक्स फ्री हो जाने से गरीब लोग भी ये फिल्म देख पाएंगे.

Advertisement
X
पीके फिल्म के बहाने अब सियासत का दौर शुरु हो गया है
पीके फिल्म के बहाने अब सियासत का दौर शुरु हो गया है

कमाई के मामले में नए रिकार्ड कायम करने वाली फिल्म 'पीके' को बिहार सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया. कहा जा रहा है कि बिहार सरकार ने यूपी सरकार से प्रेरणा लेते हुए ये कदम उठाया है. दोनों राज्यों की सत्ताधारी पार्टियों में एका हो जाने के बाद इतना तो बनता ही था. बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का कहना है कि टैक्स फ्री हो जाने से गरीब लोग भी ये फिल्म देख पाएंगे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को ये फिल्म देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे पाखंड पर चोट करने वाली फिल्म बताकर कर बिहार सरकार से इसे टैक्स फ्री किए जाने की बात कही थी. जिसे मानते हुये बिहार सरकार ने गुरुवार को ये फरमान जारी कर दिया. दरअसल फिल्म की आड़ में कहीं ना कहीं राजनीति भी हो रही है. संघ से जुड़े संगठन ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार के बाद अब नीतिश कुमार भी खुलकर फिल्म 'पीके' के समर्थन में आ गए हैं. इसे एक तरह से बीजेपी पर ही हमला माना जा रहा है.

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जदयू और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एक हो गए हैं. दोनों दलों का एक ही मकसद है बीजेपी को चुनाव में रोकना. मोदी की लहर को बेअसर करना. साम्प्रदायिक ताकतों को जवाब देना. ऐसे में फिल्म 'पीके' को लेकर भी राजनीति की जा रही है. पहले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'पीके' को टैक्स फ्री किया और अब बिहार सरकार ने नीतिश कुमार के कहने पर.

नीतिश ने फिल्म के बहाने ही सही एक बार फिर से बीजेपी और संघ पर निशाना साधा है. दरअसल, नीतिश की नज़र भी इस साल होने वाले चुनावों पर लगी है. वो अपने वोटरों को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. सपा हो फिर राजद या जदयू सबका मकसद है मोदी लहर के असर को कम रोकना और बीजेपी को रोकना. अब आगे बीजेपी को रोकने के लिये क्या क्या होने वाला है ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल यूपी और बिहार की जनता 'पीके' के टैक्स फ्री हो जाने से तो खुश ही होगी.

Advertisement
Advertisement