scorecardresearch
 

अब सूरत बता देगी आदमी की सीरत

अब चेहरे की एक झलक मात्र से यह बताना संभव होगा कि किसी व्यक्ति का स्वभाव कैसा है. एक नये अध्ययन से इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X

अब चेहरे की एक झलक मात्र से यह बताना संभव होगा कि किसी व्यक्ति का स्वभाव कैसा है. एक नये अध्ययन से इस बात का खुलासा हुआ है.

कनाडा के ब्राक विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक जिसका चेहरा सपाट चौड़ा होता है और चौड़ाई तथा उंचाई का अनुपात (डब्ल्यूएचआर) अधिक होता है, उनके पतले और लंबे चेहरे वाले लोगों से आक्रामक होने की संभावना अधिक होती है. डब्ल्यूएचआर का निर्धारण दाहिने और बांये गाल के बीच की दूरी और उपरी होंठ तथा ललाट के बीच की दूरी के माप से किया जाता है.

बचपन में लड़कों और लड़कियों के चेहरे की बनावट एक सी होती है लेकिन यौवनारंभ के समय पुरुषों में डब्ल्यूएचआर महिलाओं की अपेक्षा बढ़ने लगता है. मनोवैज्ञानिकों ने अपने स्वयंसेवकों से लोगों के चेहरे देखकर उनके स्वभाव का पूर्वानुमान लगाने को कहा था और इस अध्ययन के बाद वैज्ञानिक अपने निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. स्वयंसेवकों को पुरुषों की तस्वीरें दिखायी गईं, जिनके व्यवहार का निर्धारण पूर्व में प्रयोगशालाओं में किया गया था और उन्हें हर तस्वीर को दो हजार मिलिसेकेंड या 39 मिलिसेकेंड देखकर लोगों की आक्रामकता को एक से लेकर सात के पैमाने पर क्रम में बैठाने का निर्देश दिया गया था.

Advertisement
Advertisement