आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कथित तौर पर 20 चंदन 'तस्करों' के एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील ने जब अदालत में एनकाउंटर केस की जांच कराए जाने के बारे में कहा, तो कोर्ट ने याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया.
सुप्रीम कोर्ट में वकील आर. कृष्णामूर्ति ने अदालत से मांग की कि चित्तूर एनकाउंटर केस की जांच CBI या SIT से कराई जाए. इस पर अदालत ने कहा कि इस बारे में पहले याचिका दाखिल की जानी चाहिए.
आंध्र प्रदेश के सीएम से बात करूंगा: राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वे चित्तूर एनकाउंटर के बारे में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से बात करेंगे. सियासी गलियारों में मुठभेड़ कांड की जांच की मांग तेज होती जा रही है.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मंगलवार को दो मुठभेड़ों में पुलिस ने 20 चंदन तस्करों को मार गिराया गया था. मारे गए लोगों में अधिकांश के तमिलनाडु के थे. तमिलनाडु के राजनीतिक दल पहले ही इस घटना पर आक्रोश जता चुके हैं. कई मानवाधिकार कार्यकर्ता ने इसे जघन्य 'जनसंहार' करार दे रहे हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से इस मामले की 'विश्वसनीय जांच' करवाए जाने की अपील की. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि तमिलनाडु के 12 लोगों सहित 20 लोगों का मारा जाना निंदनीय है.