आम निवेशक जल्द ही अपने मोबाइल पर शेयरों की खरीद.बिक्री की सुविधा उठा सकेंगे. शेयरों के कारोबार को आसान बनाने के लिए बांबे स्टाक एक्सचेंज ने अपने सदस्य ब्रोकरों को एक्सचेंज के वायरलेस प्लेटफार्म में पंजीकरण कराने को कहा है.
उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने 27 अगस्त को वायरलेस ट्रेडिंग के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. उधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज पहले ही अपने सदस्यों के लिए प्रयोग के तौर पर यह सुविधा शुरू कर चुका है.
मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि इस सुविधा से पंजीकृत ब्रोकर या एक ग्राहक देश में किसी भी जगह से अपने मोबाइल फोन के जरिए ट्रेडिंग कर सकेगा. ग्राहक अपने आर्डर बुक कर सकते हैं, स्थिति देख सकते हैं और देश में कहीं से भी कारोबार कर सकते हैं.
बीएसई के दिशानिर्देशों के मुताबिक, एक्सचेंज के सदस्यों को एक आवेदन जमा करना होगा जिसके बाद एक सिस्टम आडिट किया जाएगा. सेबी-बीएसई सर्कुलरों में दी गई जरूरतें पूरी करने पर ही मोबाइल पर ट्रेडिंग शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. एक्सचेंज की मंजूरी मिलने के बाद सदस्य ब्रोकर अपने ग्राहकों के लिये भी मोबाइल ट्रेडिंग सुविधा शुरु कर सकेंगे.