बजट पर विशेष कवरेज "/> बजट पर विशेष कवरेज "/> बजट पर विशेष कवरेज "/>
 

अब तत्काल टिकट स्कीम की अवधि घटी

पिछले काफी दिनों से रेलवे की तत्काल टिकट स्कीम की काफी आलोचना हो रही थी. रेलमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें सुधार का ऐलान किया है. बजट पर विशेष कवरेज

Advertisement
X

Advertisement

पिछले काफी दिनों से रेलवे की तत्काल टिकट स्कीम की काफी आलोचना हो रही थी. रेलमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें सुधार का ऐलान किया है.

तत्काल टिकटों की बुकिंग अब पांच दिन की जगह केवल दो दिन पहले शुरू होगी. तत्काल टिकटों का किराया नॉर्मल किराये से जोड़ा गया है. इसके साथ ही तत्काल टिकट का न्यूनतम शुल्क 150 से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा इंटरसिटी ट्रेनों में डबल डेकर एसी डिब्बे लगाए जाएंगे. 1000 और स्टेशनों पर रिजर्वेशन की सुविधा बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement