शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री पर ‘‘राहुल गांधी के मुंबई विरोधी बयान’’ का विरोध नहीं करने के लिए जम कर हमला बोला. इससे पहले शिवसेना प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की टिप्पणियों के लिए उनका काले झंडे दिखा कर ‘‘स्वागत’’ करने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि ‘‘मुंबई सभी भारतीयों’’ की है. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना प्रमुख ने कहा है, ‘‘शरद पवार, विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, मुरली देवडा और प्रफुल्ल पटेल उस आत्मसम्मान का प्रदर्शन नहीं कर सकते जैसा कि दिवंगत सी डी देशमुख ने दिखाया था. मराठियों का अपमान करने के लिए राज्य के एक भी मंत्री ने केंद्र का विरोध नहीं किया.’’
ठाकरे ने कहा कि इसके विपरीत ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के लिए उन सड़कों को झाड़ बुहार कर रहे हैं तथा साफ सुथरा बना रहे हैं जिनसे होकर राहुल गांधी अपने मुंबई यात्रा के दौरान गुजरेंगे.’’ केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की तुलना इतिहास के हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान से करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘चौहान देशभक्त थे. उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों का मुकाबला किया था. इस चव्हाण ने विदेशियों के समक्ष घुटने टेक दिये हैं.’’
ठाकरे ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल के पूर्वजों का इतिहास महाराष्ट्र विरोधी रहा है. मोतीलाल नेहरू महाराष्ट्र शब्द के उल्लेख मात्र से ही हमेशा क्रोधित हो जाते थे.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यह कहना अपराध है कि मुंबई और महाराष्ट्र और मराठियों के हैं.’’ वयोवृद्ध नेता ने कहा, ‘‘शाहरुख खान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पलकपांवड़े बिछाये जा रहे हैं और फिर भी वह पूछते हैं कि उन्होंने क्या अपराध किया है. उन्होंने राहुल को ‘इतालवी राजकुमार’ करार देते हुए लोगों से उनके मुंबई दौरे में उन्हें काले झंडे दिखाने की अपील की है. कांग्रेस महासचिव राहुल का शुक्रवार को मुंबई दौरे का कार्यक्रम है. इस दौरान वह झुग्गी बस्ती में रहने वाले युवाओं से बातचीत करेंगे.