scorecardresearch
 

अब शॉपिंग मॉल के निकट मोबाइल वैनों में मिलेंगे ट्रेनों के टिकट

ट्रेन का टिकट लेने के लिए अब आपको रेलवे स्टेशन या टिकट काउन्टर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि जल्द ही भारतीय रेलवे की मोबाइल टिकट वैन अब आपके नजदीकी शॉपिंग मॉल या बाजारों में देखी जाएंगी, जहां से आप टिकट खरीद सकेंगे.

Advertisement
X

ट्रेन का टिकट लेने के लिए अब आपको रेलवे स्टेशन या टिकट काउन्टर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि जल्द ही भारतीय रेलवे की मोबाइल टिकट वैन अब आपके नजदीकी शॉपिंग मॉल या बाजारों में देखी जाएंगी, जहां से आप टिकट खरीद सकेंगे.

ट्रेनों का टिकट आपके द्वार तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत रेलवे टिकट सुविधा के साथ 50 मोबाइल वैन शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन सैटेलाइट से अपलिंक होंगे और आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के टिकट जारी करेंगे. उन्होंने बताया, ‘‘इसका उद्देश्य ग्रामीण और देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचना है और इसका परीक्षण चल रहा है.’’

इस योजना का नाम ‘मुश्किल आसान’ रखा गया है. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल बजट में शहरों और गांवों में टिकट जारी करने के लिए टिकट वैन शुरू करने की घोषणा की थी. ममता ने अपने बजट भाषण में कहा था कि जो गरीब लोग स्टेशन जाने में अक्षम हैं वे अब बाजारों और अन्य व्यस्त स्थानों से टिकट खरीद सकेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘‘हाल में हमने व्यापार मेले के दौरान प्रगति मैदान में एक टिकट काउन्टर खोला था. इसपर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. इसलिए, हम लोगों तक पहुंचने के लिए वैन को व्यस्त मॉलों के पास लगाने की योजना बना रहे हैं.’’

Advertisement
Advertisement