वाशिंगटन डीसी स्थित मादाम तुस्साद संग्रहालय में पॉप की मलिका रिहाना का मोम का पुतला लगाया गया है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 22 वर्षीय गायिका के बालों का रंग फिलहाल लाल है, लेकिन पुतले में उनके पुराने लुक को ही दिखाया गया है.
कलाकारों ने रिहाना के सैकड़ों फोटो और विडियो देखने के बाद मोम का पुतला बनाया है. इस पुतले को संग्रहालय के ग्लैमर रूम में लगाया गया है, जहां आने वाले व्यक्ति पुतले के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं.