scorecardresearch
 

लोकसभा चुनावों के लिए कसी कमर, कांग्रेस ने थरूर और सिंघवी को प्रवक्‍ता बनाया

इसी वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर और पार्टी के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

इसी वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर और पार्टी के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को प्रवक्ता नियुक्त किया है.

Advertisement

एक अधिकृत घोषणा में बताया गया है कि पार्टी ने पांच वरिष्ठ प्रवक्ता और 13 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. वरिष्ठ प्रवक्ताओं में केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक शामिल हैं.

प्रवक्ताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी.सी. चाको, राज बब्बर, रणदीप सुरजेवाला, रीता बहुगुणा जोशी, संदीप दीक्षित, संजय झा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, शकील अहमद, शक्ति सिंह गोहिल और शोभा ओझा के अलावा थरूर और सिंघवी शामिल हैं. पार्टी में इससे पहले पांच प्रवक्ता होते थे.

Advertisement
Advertisement