अब तक आपने टैक्सी की ऑनलाइन बुकिंग तो कराई होगी लेकिन अब आप ऑटो रिक्शा की भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. फिलहाल ये सुविधा सिर्फ पूर्वी दिल्ली में रह रहे लोगों को मिल सकेगी लेकिन निकट भविष्य में पूरे दिल्ली में इसका विस्तार किया जाएगा.
गुजरात के विभिन्न शहरों में सफलतापूवर्क अपनी सेवा देने के बाद अहमदाबाद स्थित एक समूह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों के अनुकूल इस सेवा की शुरूआत की. निर्मल फाउंडेशन द्वारा चलाये जाने वाले जी ऑटो की शुरूआत पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सहभागिता से नगर निकाय के मुख्यालय पटपड़गंज में मेयर राम नारायण दुबे ने किया. ईडीएमसी के जन संपर्क अधिकारी योगेन्द्र सिंह मान ने आज कहा कि हमने पायलट सेवा के रूप में अब तक 50 ऑटो रिक्शा को इसमें शामिल किया है.
पूर्वी दिल्ली के निवासी अब छह बजे सुबह से लेकर रात 12 बजे तक ऑनलाइन ऑटो रिक्शा की बुकिंग करवा सकते हैं. यह बुकिंग कॉल सेन्टर नंबर 011-6444-4441 पर किया जा सकता है. भविष्य में रात में भी उपलब्ध रहेगी.