इंग्लैंड में ताज और लाज बचाने के लिए संघर्ष कर रही टीम इंडिया की उम्मीदों को दोहरी चोट लगी है. नॉटिंघम टेस्ट के दौरान युवराज सिंह की उंगली में लगी चोट गंभीर नज़र आ रही है, तो वहीं हरभजन सिंह पेट की मांसपेशियों में आए खिंचाव का इलाज करा रहे हैं. अंदेशा यही है कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को युवराज और भज्जी के बिना ही मैदान में उतरना होगा.
फोटो: नाटिंघम में कटी टीम इंडिया की नाक
नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में युवराज सिंह आए तो थे टीम की नैया पार करने के लिए. पर इससे पहले की वो कुछ कर पाते टिम ब्रेसनन की इस गेंद ने सीरीज में खेलने की उनकी उम्मीदों पर झटका दे दिया है. युवराज की उंगली में गंभीर चोट लगी पर संघर्ष कर रही टीम इंडिया को बचाने के इरादे से वो मैदान पर टिके रहे. हालांकि चोट ने उन्हें ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताने नहीं दिया और ब्रेसनन की गेंद पर ही वो 8 रन बनाने के बाद आउट हो गए.
पढ़ें: धोनी ने कहा, हार के लिए व्यस्त कार्यक्रम जिम्मेदार
मैच के बाद युवराज को चोट की गहराई का पता लगा. मैच के बाद युवराज की उंगली का स्कैन हुआ और अब वो लंदन में एक्सपर्ट से मिलने जाएंगे. चोट को देखते हुए इस बात का अंदेशा है कि वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. और अगर युवराज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तो ये ना सिर्फ खुद उनके लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका होगा.
सीरीज में पहली बार खेल रहे युवी ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी बनाई थी. टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के युवी की कोशिशों को भी बड़ा झटका लगेगा क्योंकि इससे पहले वो चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए थे और इंग्लैंड में जब खेलने का मौका मिला तब एक बार फिर किस्मत उनसे रुठती दिख रही है.
अपनी टेस्ट की बादशाहत बचाने में लगी टीम इंडिया को सीरीज के पहले दिन से चोट से दो चार होना पड़ा. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन जहीर खान को मैदान छोड़ना पड़ा तो नॉटिंघम में गौतम गंभीर को फील्डिंग करते वक्त चोट लगी तो दूसरी पारी ओपनिंग करने भी नहीं उतरे.
नॉटिंघम में ही हरभजन सिंह को भी पेट में चोट लगी और भज्जी की चोट भी इतनी गहरी है कि अगले मैच में उनका भी खेलना तय नहीं. और अब युवराज भी चोटिल की फेहरिस्त में शामिल हो गए. पहले ही एक के बाद दो हार से टीम इंडिया का हौसला डिगा हुआ है ऊपर से चोट की बढ़ती लिस्ट से कप्तान धोनी का सिरदर्द और बढ़ना तय है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.