NRC के मुद्दे पर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी अब तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी लड़ाई की तरह हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे को काफी आक्रामक तौर पर उठा रही हैं और लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं.
इस बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले कुछ समय में बंगाल में हुई घटनाओं को दिखाया गया है. वीडियो के अंत में बीजेपी ने लिखा है कि बंगाल के लिए चिंता करने की जरूरत है.
BJP ने वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर को काबू रखने में नाकाम रही हैं. वह अब देश को गृहयुद्ध और ब्लड वार को लेकर भी चेता रही हैं. अगर ऐसा है तो बंगाल को चिंता करने की जरूरत है.
The once glorious land of Bengal is ravaged by a totalitarian regime which has wilfully failed to maintain law and order. The leader of this regime threatens ‘civil war and bloodbath’. Bengal needs to worry. pic.twitter.com/XpA3wmZ7Yd
— BJP (@BJP4India) August 3, 2018
ममता बनाम बीजेपी!
बता दें कि एनआरसी मुद्दे पर बवाल के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को बंगाल का दौरा करने वाले हैं. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी रैली को राज्य सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिली है. जिसके बाद अमित शाह ने कहा था कि वह हर कीमत पर बंगाल में रैली करेंगे, अगर राज्य सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है तो कर सकती है.
गुरुवार को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को हिरासत में ले लिया गया. इस मुद्दे पर टीएमसी खासी नाराज है, शुक्रवार को ये मामला संसद में भी उठ सकता है. वहीं सिलचर एयरपोर्ट पर ही टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं.
गृहयुद्ध वाले बयान पर हुआ बवाल
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) में करीब 40 लाख लोगों के नाम न होने को लेकर बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो जाएगी. ममता के इसी बयान के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
इसके अलावा ममता ने इस मुद्दे को एक वैश्विक मुद्दा बताया है. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया. ममता ने कहा, 'हम ऐसा नहीं होने देंगे. बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इससे देश में गृहयुद्ध की स्थिति बन जाएगी, खूनखराबा होगा.