अमेरिका के एक अप्रवासी भारतीय के खिलाफ कथित रूप से गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन धावलीकर की छेड़छाड़ की गई फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
धावलीकर हाल में उस समय विवादों में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि गोवा के तटों पर बिकिनी पहनने पर रोक लगा देनी चाहिए. बाद में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य के तटों पर स्विम सूट पहनने पर रोक लगाने वाली बात से इनकार किया था.
पोंडा के पुलिस उपाधीक्षक दिनराज गोवेकर ने कहा कि गोवा में जन्मे सैवियो अल्मीडा के खिलाफ स्थानीय व्यक्ति प्रदीप बख्ले ने शिकायत दी थी, जिसके बाद सूचना और प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 (बी) और 67 के तहत सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
पुलिस के मुताबिक, अल्मीडा ने हाल ही में धावलीकर की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें उनकी फोटो से छेड़छाड़ करके उन्हें बिकनी पहने दिखाया गया हैं. गोवेकर ने कहा, ‘शिकायत मिलने के बाद सूचना और प्रौद्योगिकी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और वे इसे देखेंगे. वे संभवत: इस मामले को साइबर क्राइम सेल को सौंप सकते हैं.'