प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं, वहीं कांग्रेस ने पीएम विदेश यात्राओं पर एक बार फिर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता के पैसों पर विदेश घूमने की आदत हो गई है, जबकि इससे देश को कोई फायदा नहीं हो रहा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे एनआरआई पीएम को जनता के पैसों पर विदेश घूमने की आदत है. वह पहले ही अपनी 29 यात्राओं पर 200 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. लेकिन इन यात्राओं से उन्हें क्या मिला?'
What is the outcome of PM trips abroad? We have lost 2 cases in WTO : @rssurjewala pic.twitter.com/nyg1Zfim2P
— INC India (@INCIndia) September 24, 2015
सुरजेवाला ने आगे सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री चीन गए और कहा कि वहां उन्हें 14 अरब डॉलर का निवेश मिला, लेकिन इसमें से कितना पैसा भारत आया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'विदेश यात्राओं से फायदा होने के उलट हमे डब्लूटीओ में अमेरिका से दो मामलों में हार मिली. हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह कुछ मजबूत कदम उठाएं.'