scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने अजित डोभाल को दी नई जिम्मेदारी, अब SPG भी संभालेंगे

बता दें कि अजित डोभाल के पास इससे पहले भी देश की सुरक्षा से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियां हैं. डोभाल भारत और चीन के बीच बॉर्डर विवाद को भी सुलझा रहे हैं.

Advertisement
X
अजित डोभाल (फाइल फोटो, रॉयटर्स)
अजित डोभाल (फाइल फोटो, रॉयटर्स)

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अब देश के सबसे ताकतवार नौकरशाहों में से एक बन गए हैं. NSA के अलावा अब डोभाल को रणनीतिक नीति समूह (स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप, SPG) का सचिव बना दिया गया है.

इस ग्रुप का गठन 1999 में किया गया था. जिसका लक्ष्य बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) की मदद करना है. जिस दौरान इस ग्रुप का गठन किया गया था, तब कहा गया था कि इसका कैबिनेट सचिव ही इसके प्रमुख की भूमिका में रहेगा.

केंद्र सरकार की तरफ से 11 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जबकि 8 अक्टूबर को आधिकारिक घोषणा की गई. इसी के साथ ही SPG की बॉडी में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें पहले 16 सदस्य की टीम को अब बढ़ा कर 18 सदस्य की कर दिया गया है. नए दो सदस्य नीति आयोग के चेयरमैन और कैबिनेट सचिव होंगे.

Advertisement

मोदी सरकार की ओर से एक पैनल का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता अजित डोभाल ही करेंगे. ये पैनल ही अब प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सलाह देंगे. इस पैनल का काम सभी मंत्रालयों का समन्वय कर सुरक्षा को मजबूत करना है.

इस पैनल में NSA अजित डोभाल के अलावा NITI आयोग के वाइस चैयरमैन, कैबिनेट सचिव, तीनों सेना प्रमुख, आरबीआई गवर्नर, विदेश सचिव, गृह सचिव और रक्षा सचिव शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement