scorecardresearch
 

NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य ने तोड़ी चुप्पी- आरोप लगाने वाले साबित करें

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल के 'इंडिया फाउंडेशन' में मोदी सरकार के मंत्रियों के शामिल होने और फाउंडेशन को देशी-विदेशी कंपनियों से लाभ पहुंचने का दावा किया गया है.

Advertisement
X
NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल
NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने आखिरकार अपने फाउंडेशन को लेकर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. शौर्य डोभाल ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा है कि आरोप लगाने वालों को आरोप साबित करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि समाचार वेबसाइट द वायर की रिपोर्ट में शौर्य डोभाल के 'इंडिया फाउंडेशन' पर हितों के टकराव और लॉबिइंग करने के लिए सरकार में मौजूद फाउंडेशन के सदस्यों के प्रभाव का इस्तेमाल करना का मुद्दा उठाया है.

शौर्य डोभाल इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं. द वायर की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया फाउंडेशन देश के टॉप थिंक टैंक में से एक है, जिसके सदस्य चार वरिष्ठ मंत्री हैं.

रिपोर्ट में 'इंडिया फाउंडेशन' में मोदी सरकार के मंत्रियों के शामिल होने और फाउंडेशन को देशी-विदेशी कंपनियों से लाभ पहुंचने का दावा किया गया है.

Advertisement

शौर्य डोभाल ने कहा, "राजनीतिक बहसों में कोई कुछ भी कह सकता है. यह एक लोकतंत्र है. लेकिन अदालत में उन्हें अपने आरोप साबित करने चाहिेए. जो भी आरोप लगा रहे हैं, उन्हें अपने आरोपों को तार्किक तरीके से कोर्ट में साबित करना चाहिए अगर वे कोर्ट का रास्ता अख्तियार करते हैं. और अगर वे कोर्ट नहीं जाना चाहते और सिर्फ बहस के स्तर पर इसे उठा रहे हैं तो उसे जनता के बीच ले जाइए और जनता के सामने अपने पर्सेप्शन को साबित करें."

द वायर की ही एक अन्य रिपोर्ट में BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी को लेकर उठाए गए मुद्दे पर शौर्य डोभाल ने कहा, "BJP को भ्रष्टाचार के किसी मुद्दे को कोर्ट तक ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है, और कांग्रेस को भी नहीं होना चाहिेए. अगर वे मानते हैं कि BJP भ्रष्ट है तो उन्हें न्याय का रास्ता अपनाना चाहिए और मामले को कोर्ट में ले जाना चाहिए. इस तरह के मामलों के लिए अदालत है ही."

हालांकि शौर्य डोभाल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अपने खिलाफ उठाए गए इस मामले में वह कोर्ट का रास्त अख्तियार करेंगे या नहीं.

कोर्ट केस करने के सवाल पर शौर्य डोभाल ने कहा, "मैं यह कहना चाह रहा हूं कि कोर्ट किसी आरोप को साबित करने का एक रास्ता है और कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए व्यक्ति को सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए."

Advertisement

कई मंत्रियों से इंडिया फाउंडेशन का जुड़ाव

ये भी दावा किया गया है कि 'इंडिया फाउंडेशन' को शौर्य डोवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव चलाते हैं. साथ ही इसके निदेशक मंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के अलावा विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर भी शामिल हैं.

न्यूज रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फाउंडेशन का अपारदर्शी वित्तीय लेन-देन और केंद्रीय कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों का इसमें डायरेक्टर होना कई तरह के सवाल खड़े करता है.  ऐसा इसलिए भी क्योंकि संगठन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शौर्य डोवाल का खुद एक ऐसी वित्तीय संस्था जेमिनी फायनेंशियल सर्विसेस नाम की फर्म चलाते हैं, जो एशियाई और दूसरे देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच लेनदेन का काम करती है. न्यूज रिपोर्ट में इन तथ्यों की दलील देते हुए हितों के टकराव का दावा किया गया है.

नहीं मिले सवालों के जवाब

वेबसाइट ने ये भी दावा किया है कि यह संस्थान एक ट्रस्ट चलाता है, ऐसे में कानूनी तौर पर उसके लिए बैलेंसशीट सार्वजनिक करना जरूरी नहीं है. वहीं ये भी दावा किया गया है कि संस्थान केंद्रीय मंत्रियों के जुड़े होने के बावजूद उसने अपने इनकम सोर्स बताने से इनकार कर दिया है. वेबसाइट ने फाउंडेशन से जुड़े 6 लोगों से इस संबंध में सवाल पूछने पर भी कोई जवाब न मिलने का दावा किया है. हालांकि, ये भी लिखा गया है कि शौर्य डोवाल ने कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और जर्नल से फाउंडेशन को कमाई को होने की बात कही है.

Advertisement

क्या है इंडिया फाउंडेशन

इंडिया फाउंडेशन अधिकारिक तौर पर कहता है कि वो एक स्वतंत्र रिसर्च केंद्र है, जिसका कार्यक्षेत्र भारतीय राजनीति के मुद्दों, चुनौतियों और अवसरों का अध्ययन करना है.

Advertisement
Advertisement