scorecardresearch
 

NSA स्तर की बातचीत में PAK पर नकेल कसेगा भारत, डोजियर सौंपने की तैयारी पूरी

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने के पाकिस्तानी उच्चायोग के फैसले के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की पहली बातचीत तय कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह होगी.

Advertisement
X
अब NSA स्तर की बातचीत का इंतजार...
अब NSA स्तर की बातचीत का इंतजार...

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने के पाकिस्तानी उच्चायोग के फैसले के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की पहली बातचीत तय कार्यक्रम के अनुसार अगले सप्ताह होगी.

Advertisement

भारत पाकिस्तान के गुनाहों की लंबी लिस्ट के साथ इस बैठक में शामिल होगा. पाकिस्तान को आतंकी नवेद के खुलासे से लेकर हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर सबूतों के साथ नया डोजियर सौंप जाएगा.

हुर्रियत नेताओं से बात करेगा पाकिस्तान
NSA स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने अपने एनएसए सरताज अजीज के साथ 23 अगस्त को बातचीत के लिए कटटरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, हुर्रियत नेता उमर फारूक और अन्य अलगाववादी नेताओं को आमंत्रित किया है. अजीज भारतीय एनएसए अजीत डोभाल के साथ बातचीत के लिए आ रहे हैं.

पाकिस्तान ने यह कदम लगातार सीजफायर तोड़ने और गुरदासपुर व उधमपुर में दो आतंकी हमलों के बाद उठाया है. इसे भारत के साथ किसी भी तरह की बातचीत के पाकिस्तानी सेना के विरोध के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

'भारत उचित ढंग से जवाब देगा'
केंद्र सरकार हुर्रियत नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर आधिकारिक रूप से टिप्पणी करने से बची, लेकिन सूत्रों ने कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है और भारत उचित ढंग से जवाब देगा.

सूत्रों ने कहा, ‘देखते हैं, क्या होता है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. सरकार उचित जवाब देगी.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कुछ वर्ग ऐसे हैं, जो भारत-पाक वार्ता को विफल करना चाहते हैं और इसीलिए वे भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं, ताकि भारत NSA स्तर की वार्ता रद्द कर दे.

23 अगस्त को होनी है वार्ता
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 23 अगस्त को पहली बार आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीत से मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पिछले महीने रूस के उफा में हुई मुलाकात में यह फैसला किया गया था. स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कई भारतीय चौकियों और असैन्य क्षेत्रों पर पाकिस्तानी जवानों की ओर से भारी गोलीबारी में 6 लोग मारे जा चुके हैं.

भारत ने किया था उच्चायुक्त को तलब
भारत ने 16 अगस्त को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया था और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

Advertisement

भारत सौंपेगा 60 फरार अपराधियों की लिस्ट
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता में भारत पाकिस्तान को उन फरार 60 अपराधियों की सूची सौंपेगा, जिन्होंने उसके यहां शरण ले रखी है.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष पाकिस्तान के सामने इस बात का सबूत रखेगा कि गुरदासपुर में हमला करने वाले 3 आतंकवादी और उधमपुर में हमला करने वाले 2 आतंकवादी हमला करने के लिए सीमापार से आए थे. इनमें से एक को जिंदा पकड़ लिया गया.

दाऊद का भी मुद्दा उठेगा
सूत्रों के अनुसार, दाऊद इब्राहिम का प्रत्यर्पण और 26/11 के आतंकी हमले की तेज सुनवाई कुछ ऐसे अहम मुद्दे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ अगले सप्ताह वार्ता के दौरान उठा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों के मुख्य आरोपियों- दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत करीब 60 फरार अपराधियों की सूची पाकिस्तान को सौंपी जाएगी और उससे कहा जाएगा कि इन सभी ने भारत में जो अपराध किए हैं, उनके सिलसिले में कानून का सामना करने के लिए वह उन्हें सौंपे.

Advertisement
Advertisement