कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एनएसयूआई ने नोटबंदी के बाद देशभर के 18 राज्यों में एटीएम की पड़ताल की. जिसमें दावा किया गया कि रियलिटी चेक में कुल 2,735 एटीएम में से 2,395 एटीएम खराब मिले और चालू हालत में केवल 340 एटीएम ही मिले. संगठन के सर्वे के मुताबिक देशभर में 87.55 एटीएम खराब मिले. यह सर्वे 2 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किया गया है.
सर्वे की प्रमाणिकता के सवाल पर एनएसयूआई ने कहा कि उसके पास सभी एटीएम की तस्वीरें हैं अगर कोई दल उनसे सबूत मांगेगा तो वो जरूर दे देगी.
एनएसयूआई की अध्यक्ष अमृता धवन ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देशभर के 18 राज्यों में हर शहर के एटीएम में जाकर ये पड़ताल की और चह जाकर ये आंकड़े सामने आएं हैं.
हालांकि इस सर्वे के कई आंकड़े बेहद हैरान करने वाले थे जैसे कई प्रदेशों में सभी के सभी एटीएम को खराब बताया गया है. एनएसयूआई का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में इसी सर्वे का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. जाहिर है चुनाव से पहले इस मुद्दे के एक बार फिर से गरमाने की कोशिश होगी.