नेट न्यूट्रैलिटी की मांग को लेकर देश भर में लोग आवाज उठा रहे हैं. इस बीच ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट ने भी नेट न्यूट्रैलिटी की मांग को लेकर एयरटेल के साथ अपनी डील को खत्म कर लिया है.
आपको बता दें कि एयरटेल और फ्लिपकार्ट ने 'एयरटेल जीरो' के तहत एक डील साइन की थी. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों का साथ देने के लिए सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट की जबरदस्त आलोचना भी होने लगी थी. कंपनी ने इसकी गंभीरता को देखते हुए नेट न्यूट्रैलिटी के सपोर्ट में ये कदम उठाया और डील रद्द कर दी.
फ्लिपकार्ट ने ट्विटर के जरिए लोगों को इस बात की सूचना दी और कहा कि नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर वो देश के लोगों के साथ है. कंपनी ने कहा है कि इस मुद्दे पर आंतरिक चर्चा की जाएगी और फिर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.We at Flipkart have always strongly believed in the concept of #NetNeutrality, for we exist because of the Internet. http://t.co/XTxK9l6cdU
— Flipkart (@Flipkart) April 14, 2015
एयरटेल ने कहा, 'हम नेट न्यूट्रैलिटी को सपोर्ट करते हैं. हमारे टोल फ्री डेटा प्लैटफॉर्म- एयरटेल जीरो को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई है. यह कोई टैरिफ प्रस्ताव नहीं, बल्कि मार्केटिंग प्लैटफॉर्म है.
एयरेटेल ने नेट न्यूट्रैलिटी के बारे में ये बताया:
1. नेट न्यूट्रैलिटी टोल फ्री प्लैटफॉर्म किसी कंटेंट प्रोवाइडर को टोल फ्री आधार पर अपनी सर्विस एयरटेल कस्टमर को देने की अनुमति देता है.'
2. ऐसे कस्टमर, जिसके पास डेटा पैक है या नहीं भी है, को ये सर्विस बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दिया जाएगा.
3. किसी साइट को ब्लॉक नहीं किया जाएगा, चाहे वो टोल फ्री प्लैटफॉर्म में है या नहीं.
4. टोल फ्री प्लैटफॉर्म पूरी तरह से गैर भेदभावपूर्ण आधार पर सभी कंटेंट प्रोवाइडर के लिए 1-800 टोल फ्री वॉयस सर्विस के सिद्धांत पर खुला है.