scorecardresearch
 

परमाणु करार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पारित

भारत-अमेरिका परमाणु करार से सं‍बंधित 123 समझौते को अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X

भारत-अमेरिका परमाणु करार से सं‍बंधित 123 समझौते को अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की मंजूरी मिल गई है. शनिवार को सदन में हुए मतदान में इस समझौते के पक्ष में 298 वोट पड़े जबकि विरोध में 117 वोट पड़े. करार का समर्थन करने वालों में 178 रिपब्लिकन और 120 डेमोक्रेट सदस्‍य शामिल हैं और विरोध में 107 डेमोक्रेट तथा 10 रिपब्लिकरन सदस्‍य हैं.

सदन ने शुक्रवार को अन्‍य लंबित विधेयकों निपटाने के लिए 40 मिनट की चर्चा के बाद परमाणु करार पर औपचारिक मतदान स्‍थगित कर दिया था. अब इस समझौते को मंजूरी के लिए सीनेट में रखा जाएगा जहां इस पर अगले सप्‍ताह मतदान होने की उम्‍मीद है. प्रतिनिधि सभा से मंजूरी मिलने के बाद अब लगभग तय है कि यह समझौता राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के कार्यकाल में ही लागू हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement