ह्वाइट हाउस ने कहा है कि भारत-अमेरिकी परमाणु करार को विधायिका में द्विदलीय सहमति मिल रही है और लग रहा है कि तय समय के अंदर ही 123 समझौते को कांग्रेस से मंजूरी मिल जाएगी.
ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कहा कि द्विदलीय सहयोग मिलने से इस समझौते को मंजूरी मिलने की आशा और बढ़ती जा रही है. साथ ही करार को मंजूरी मिलने के बाद यह दोनों देशों के भविष्य के लिए काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस की टीम इस करार को तय समय के अंदर ही कांग्रेस से मंजूरी दिलाने का पूरा प्रयास कर रही है.
भारत-अमेरिकी परमाणु करार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) से शनिवार को मंजूरी मिलने के बाद अब केवल अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलनी बाकी है.