iChowk: हिरोशिमा पर किस आतंकी ने गिराया बम...
कितने रुढ़िवादी हैं अमेरिकी!! एक बार फिर अपनी महिमा में सभी अमेरिकी अपवाद हैं. आतंकवाद की परिभाषणा गढ़ने में जो भी किया जा सकता है, अमेरिकी वे कर सकते हैं. अमेरिकियों ने नरक मचा दिया था जब उनके दो टावरों पर बमबारी की गई थी. लेकिन 70 साल पहले उन्होंने 2 बमों के साथ 2 शहरों को तबाह कर दिया था.
X
जापान के दो शहरो में हुए परमाणु हमले में तकरीबन दो लाख लोगों की जान चली गई थी
- नई दिल्ली,
- 06 अगस्त 2015,
- (अपडेटेड 06 अगस्त 2015, 6:55 PM IST)
कितने रुढ़िवादी हैं अमेरिकी!! एक बार फिर अपनी महिमा में सभी अमेरिकी अपवाद हैं. आतंकवाद की परिभाषणा गढ़ने में जो भी किया जा सकता है, अमेरिकी वे कर सकते हैं. अमेरिकियों ने नरक मचा दिया था जब उनके दो टावरों पर बमबारी की गई थी. लेकिन 70 साल पहले उन्होंने 2 बमों के साथ 2 शहरों को तबाह कर दिया था. लाखों लोगों को मार डाला था.
पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.