कोलकाता के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस (एनयूजेएस) कैंपस के हॉस्टल के फोर्थ फ्लोर से गिरने से एक फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत हो गई. यह घटना होली के दिन की है लेकिन परिवार वालों का कहना है कि लड़के को उसके सीनियरों ने रैगिंग के बाद चौथे फ्लोर से फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हुई.
पीड़ित लड़का दिल्ली का रहने वाला था और अपने मां-बाप की इकलौते संतान था. यह घटना 6 मार्च को हुई थी. जिसके बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि होली खेलते हुए ये स्टूडेंट फोर्थ फ्लोर से गिरा. एनयूजेएस की प्रवक्ता रुचिरा गोस्वामी ने इस घटना के बारे में कहा था, 'स्टूडेंट्स कैंपस के अंदर होली खेल रहे थे. शाम को हमें सूचना मिली कि विकास थर्ड फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर गया वो नीचे अचेत अवस्था में पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि उसे बहुत क्रिटिकल हालत में हॉस्पिटल लाया गया. उसे काफी चोट आई थी और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, शनिवार शाम उसकी मौत हो गई.'
विकास के पिता ने बताया कि वो अकसर सीनियर छात्रों की शिकायत करता रहता था कि वो उसकी रैगिंग करते हैं. वहीं यूनिवर्सिटी का कहना है कि उन्हें रैगिंग की कोई शिकायत नहीं मिली. विकास के पिता ने कोलकाता साउथ विधान नगर थाने में वीसी, वार्डन, सीनियर छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.