दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग कस्बे में कर्फ्यू का उल्लंघन कर जनाज़ा निकाल रहे लोगों ने सुरक्षाबलों पर आज पथराव किया जिसके जवाब में जवानों को गोलियां चलानी पड़ी जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और 14 अन्य घायल हो गए.
इसके साथ ही कश्मीर घाटी में 11 जून से जारी मौजूदा अशांत हालात में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार से लापता दस वर्षीय एक लड़के का शव झेलम नदी से निकाले जाने के बाद खनबल के नाथपोरा और अनंतनाग के आसपास के इलाकों के हजारों लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया.
सूत्रों ने बताया कि मारूफ अहमद नाथ के शव के साथ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की और भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पहले आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर बितर करना चाहा लेकिन नाकाम होने पर गोलियां चलानी पड़ीं. नतीजतन 15 लोग घायल हो गए जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यहां एक नेता के घर पर पथराव किया और उनके घर को आग के हवाले करना चाहा, मजबूर होकर सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ीं. मारूफ सोमवार को झेलम में तब कूद गया था जब इलाके में हिंसा के दौरान सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रहे थे.
सू़त्रों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में झड़प जारी थी. फयाज अहमद नामक एक अन्य युवक मंगलवार को शहर की बोटमेन कालोनी में पथराव की घटना में घायल हुआ था. उसने सौरा के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. घाटी में आज छठवें दिन भी कर्फ्यू जारी है.
ईद के दिन हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद श्रीनगर शहर में रविवार को कर्फ्यू लगाया गया था.
लेकिन अगले दिन हिंसा और विरोध प्रदर्शनों की बाढ़ आने पर पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था.