उत्तरी दिल्ली से गुड़गांव तक मेट्रो के विस्तार होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो में सवारियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सिर्फ सोमवार को 14 लाख से ज्यादा लोगों ने मेट्रो की सवारी की.
नोएडा एवं गुड़गांव सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के पांच लाइन चालू हैं और मेट्रो 138 किलोमीटर की दूरी कवर करती है. मेट्रो रेल के केंद्रीय सचिवालय-कुतुब मीनार कॉरिडोर के चालू होने के तीन दिन बाद कल पांचों लाइनों पर कुल मिलाकर 14.44 लाख लोगों ने मेट्रो की सवारी की. इससे पहले 26 अगस्त को 13.60 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की थी.
कुतुब मीनार से गुड़गांव तक मेट्रो का परिचालन करीब दो माह पहले से ही हो रहा है. नये सेक्शन पर उद्योग भवन से साकेत के बीच 86025 लोगों ने यात्रा की. सबसे अधिक साकेत पर 14999 लोगों ने और फिर हौजखास स्टेशन में 12853 एवं एम्स स्टेशन पर 12634 लोगों ने मेट्रो से यात्रा की.
मेट्रो के तीसरे लाइन (द्वारका सेक्टर नौ से नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार तक) में 531058 लोगों ने यात्रा की जिसके बाद दूसरे लाइन में (जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर) 487063 लोगों ने और पहले लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) में 280774 लोगों ने मेट्रो का आनंद लिया. पिछले तीन महीने से मेट्रो के यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.