विवादों में फंसे केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने फर्जी पहचान पत्र के जरिये सिम कार्ड खरीदा था. पुलिस ने बताया कि सिम का नंबर ट्रेस करने के बाद पता चला कि सिम माणिक वर्मा नामक व्यक्ति का है, जो जिम में इंस्ट्रक्टर है. लेकिन पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक यह साबित हुआ है कि वर्मा निर्दोष है. वह भी पीड़ित है. उसका एसएमएस से कोई लेना देना नहीं है. आगे की जांच जारी है.’’ सूत्रों के अनुसार इसी नंबर से माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात को भी धमकी दी गई है.
उन्होंने कहा कि धमकी के लिए जिम इंस्ट्रक्टर के नाम पर फर्जी सिम खरीदा गया. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि उन्हें थरूर के दफ्तर से शिकायत मिली है, जिसके मद्देनजर जांच की जा रही है.