scorecardresearch
 

AIPMT: हेड स्कार्फ पहनने पर एक नन को परीक्षा देने से रोका गया

ऑल इंडिया प्री मेडिकल/प्री-डेंटल टेस्ट (AIPMT) में ड्रेस कोड का हवाला देते हुए एक नन को परीक्षा देने से रोक दिया गया है. यह घटना केरल की है.

Advertisement
X
CBSE LOGO
CBSE LOGO

ऑल इंडिया प्री मेडिकल/प्री-डेंटल टेस्ट (AIPMT) में ड्रेस कोड का हवाला देते हुए एक नन को परीक्षा देने से रोक दिया गया है. यह घटना केरल की है.

Advertisement

हेड स्कार्फ पहनने की वजह से उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया गया. सिस्टर सेबा इस परीक्षा में अपने पारंपरिक ड्रेस को पहनकर परीक्षा देने आईं थी. उनका कहना है कि 'मैंने ऑफिशियल पर्सन्स से अपील की थी कि चेक करने के दौरान मैं अपना हेड स्कार्फ हटा लूंगी . चेकिंग खत्म होने के बाद उसे दोबारा ओढ़ लूंगी. लेकिन, वे इसके लिए राजी नहीं हुए.'

इस बारे में सेबा के चर्च का कहना है कि यह संवैधानिक अधिकारों का हनन है और केंद्र सरकार इस विषय पर कुछ भी नहीं कर रही है. गौरतलब है कि परीक्षा में धांधली रोकने के लिए CBSE ने ड्रेस कोड की घोषणा की थी. ये मामले सुप्रीम कोर्ट तक गया था लेकिन अदालत ने किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement