उत्तर प्रदेश के बरेली में एक निजी अस्पताल की नर्स से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित नर्स के मुताबिक उसके साथ अस्पताल में ही काम करनेवाले एक युवक ने रेप किया.
घटना गंगाशील अस्पताल की है. पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल में काम करने वाले शिवराज नाम के शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया. इतना ही नहीं उसको मारा पिटा भी, जिससे उसके गुप्तांग से खून निलकने लगा. वह बेहोशी की हालत में वहीं गिर गई. दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.
पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये भी आरोप है कि मुंह खोलने पर लड़की और उसके परिवार को अस्पताल की महिला डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अस्पताल की डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले को लगभग 9 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता की हालत सही नहीं है.
हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ सबूत छुपाने और पीड़ित को धमकाने का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने गंगाशील हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया और पीड़ित को उपचार के लिए 25 हजार रुपए की सहायता धनराशि भी दी है.
दिल्ली के दामिनी रेप कांड के बाद जिस प्रकार देश की जनता उसको न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आई थी, उसकी प्रकार बरेली की जनता और कई सामाजिक संस्थाएं अब आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आगे आ गई है.