scorecardresearch
 

मुंबई सहित छह शहरों में सुनाई देगा ओए एफएम

भारत के प्रतिष्ठित मीडिया समूह टीवी टुडे नेटवर्क ने मुंबई में अपना एफएम रेडियो चैनल लांच किया है. ओए, सबसे फिल्‍मी को 104.8 एफएफ पर सुना जा सकता है.

Advertisement
X

भारत के प्रतिष्ठित मीडिया समूह टीवी टुडे नेटवर्क ने मुंबई में अपना एफएम रेडियो चैनल लांच किया है. ओए, सबसे फिल्‍मी को 104.8 एफएफ पर सुना जा सकता है.

Advertisement

यह एफएम चैनल दिल्‍ली, कोलकाता, जोधपुर, अमृतसर और पटियाला में सुना जा सकता है.

इस मौके पर टीवी टुडे नेटवर्क के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डाइरेक्टर अरुण पुरी ने कहा कि भारत में रेडियो को एक बहुत बड़ा बाजार है.

उन्‍होंने कहा कि कई लोग रेडियो सुनते हैं और उन्‍हीं लोगों को ध्‍यान में रख कर हमने यह प्रयास किया है.

एफएम चैनल के लॉंचिंग के मौके पर रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की.

इस एफएम चैनल पर आपके शहर के बारे में चर्चा के साथ-साथ श्रोताओं की फरमाइश को भी पूरा किया जाएगा.

इसी के साथ बॉलीवुड सितारों के जन्‍म दिन के साथ ही फिल्‍मी खबरों की भी आपके सामने रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement