scorecardresearch
 

विवादों के बीच हुई ओबामा और नेतन्याहू की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में कल तमाम विवादों के बीच एक दूसरे से मुलाकात की.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में कल तमाम विवादों के बीच एक दूसरे से मुलाकात की.

करीब 90 मिनट तक चली इस बातचीत में संवाददाताओं को भी दोनों नेताओं को हाथ मिलाते देखने के लिए नहीं आने दिया गया. दोनों नेताओं के बीच की बातचीत के विषय के बारे में अभी तक व्हाइट हाउस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

उल्लेखनीय है कि बातचीत के बाद भी नेतन्याहू लगभग दो घण्टे व्हाइट हाउस में ही रहे. लेकिन इस दौरान वह क्या कर रहे थे, इस बारे में भी फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि इस्राइल द्वारा दो हफ्ते पहले पूर्वी यरूशलम में 1600 नए अपार्टमेंट के निर्माण के विषय में की गई घोषणा के तत्काल बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने वहां का दौरा किया था.

फलस्तीन लंबे समय से यह दावा करता आया है कि पूर्वी यरूशलम भविष्य में बनने वाले देश की राजधानी होगी और इस मुद्दे पर अमेरिका की पहल से होने वाली बातचीत को भी उसने टाल दिया था.

Advertisement
Advertisement