scorecardresearch
 

ओबामा ने की विज्ञान संबंधी टीम की घोषणा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शीर्ष विज्ञान संबंधी सलाहकारों के नाम की घोषणा की.

Advertisement
X

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शीर्ष विज्ञान संबंधी सलाहकारों के नाम की घोषणा की. ओबामा ने शनिवार को घोषित अपनी टीम में जलवायु एवं पर्यावरण विशेषज्ञ जॉन होल्‍ड्रन, नोबल पुरस्‍कार विजेता कैंसर शोधकर्ता हैरोल्‍ड वार्मस और मानव जीनोम पर शोध करने वाले विशेषज्ञ एरिक लैडर को स्‍थान दिया है.

ओबामा ने अपने साप्‍ताहिक रेडियो संबोधन में कहा चाहे बात जलवायु परिवर्तन को धीमा करने के लिए विज्ञान की बात हो या हमारे सैनिकों को खतरनाक हथियारों और आतंकवाद से बचाने के लिए हमें विज्ञान की पहले से कहीं अधिक आवश्‍यकता है. उन्‍होंने कहा कि विज्ञान ही धरती पर हमारे जीवन और एक देश के रूप में हमारी सुरक्षा और समृद्धि का स्रोत है.

Advertisement
Advertisement