scorecardresearch
 

ओबामा बने टाइम के 'पर्सन ऑफ द ईयर'

'टाइम' पत्रिका ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2008 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है.

Advertisement
X

'टाइम' पत्रिका ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को वर्ष 2008 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. मैगजीन के ताजा अंक के कवर पर ओबामा का चेहरा छपा है.

पत्रिका के ताजा अंक में ओबामा के 26 ऐसे फोटो शामिल हैं, जो पहले कभी नहीं छपे हैं. पत्रिका के मुताबिक ओबामा को इसलिए चुना गया, क्योंकि उन्होंने निराशा के माहौल में देश को उम्मीदों भरे भविष्य का सपना दिखाने की हिम्मत की. अमेरिकी नागरिकों को भी भरोसा है कि वह सबको इस मुश्किल समय से सुरक्षित निकाल कर ले जाएंगे.

ओबामा की तारीफ करते हुए कहा गया है कि वह जनता के दिल में बड़ी तेजी से बस चुके हैं. वे चुनावी परिदृश्य में धमाकेदार तरीके से आए और पूरी राजनीति को हिला दिया.

गौरतलब है कि टाइम मैगजीन 1927 से हर साल मैन ऑफ द ईयर चुनती आ रही है. इसके तहत वह किसी महिला, पुरुष या समूह को चुनती है. पिछले दो सालों में ओबामा भी इस मैगजीन में 15 बार छप चुके हैं.

Advertisement
Advertisement