हुस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अरब देश में सत्ता हस्तांतरण के लिये अपरिवर्तनीय और विश्वसनीय प्रक्रिया अपनाने का पक्ष लिया."/> हुस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अरब देश में सत्ता हस्तांतरण के लिये अपरिवर्तनीय और विश्वसनीय प्रक्रिया अपनाने का पक्ष लिया."/> हुस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अरब देश में सत्ता हस्तांतरण के लिये अपरिवर्तनीय और विश्वसनीय प्रक्रिया अपनाने का पक्ष लिया."/>
मिस्र के राष्ट्रपति पद से हुस्नी मुबारक के इस्तीफे का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अरब देश में सत्ता हस्तांतरण के लिये अपरिवर्तनीय और विश्वसनीय प्रक्रिया अपनाने का पक्ष लिया.
ओबामा ने प्रेस के समक्ष दी अपनी टिप्पणी में कहा, ‘हमारी जिंदगी में ऐसे बहुत कम क्षण आते हैं जब हम इतिहास को आकार लेता देख पाते हैं. यह वैसे ही क्षणों में से एक है. यह उसी तरह के दौर में से एक है.’ ओबामा ने कहा कि मिस्र की सेना को सत्ता का विश्वसनीय हस्तांतरण सुनिश्चित कराना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘मिस्र की जनता ने अपनी बात कह दी है और उनकी बात सुनी जा चुकी है. मिस्र अब पहले जैसा कभी नहीं रहेगा.’ ओबामा ने कहा, ‘पद से हटकर राष्ट्रपति मुबारक ने मिस्र की जनता की बदलाव की आकांक्षा पर प्रतिक्रिया दी है. लेकिन यह मिस्र में बदलाव की समाप्ति नहीं है. यह एक शुरुआत है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि आने वाले दिन मुश्किल होंगे और कई सवाल अनुत्तरित रह जायेंगे.’ ओबामा के टिप्पणी करने में 100 मिनट की देरी हुई क्योंकि वह व्हाइट हाउस के ‘सिचुएशन रूम’ में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ बैठक कर रहे थे.