प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जुबान फिसल गई और उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री के बजाय 'राष्ट्रपति मोदी' कह कर संबोधित किया.
संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के बाद मोदी और ओबामा की मुलाकात हुई, जिसके बाद ओबामा ने बयान जारी किया. व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए वीडियो में ओबामा ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा- 'ऊर्जा के क्षेत्र में प्रेसिडेंट मोदी के प्रयासों से हमें बल मिला है.'
व्हाइट हाउस ने बाद में सुधारी गलती
ओबामा का ये बयान पहले हूबहू साइट पर अपलोड कर दिया गया लेकिन बाद में जब इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो वीडियो में सुधार करके दोबारा उसे वेबसाइट पर लगाया गया. हालांकि ओबामा की ये गलती किसी तरह के विवाद में नहीं आई.
राष्ट्रपति ओबामा ने सोमवार को मुलाकात के बाद मोदी को 'गुड फ्रेंड' कहा. उन्होंने कहा कि हमने दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे ले जाने और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.