गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट भारत यात्रा पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आगरा विजिट कैंसिल हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को इस खबर की पुष्टि की.
तय कार्यक्रम के अनुसार बराक ओबामा को पत्नी मिशेल के साथ 27 जनवरी को ताज महल देखने के लिए जाना था. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि न तो भारत सरकार ने की है और न ही व्हाइट हाउस से कुछ कहा गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति की आगरा विजिट को क्यों कैंसिल किया गया है इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है. इसके पीछे या तो सुरक्षा कारण हो सकते हैं या फिर ओबामा के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से व्हाइट हाउस दौरा जल्द खत्म करना चाहता है.
ये है ओबामा के भारत दौरे का पहले से तय कार्यक्रम
DAY 1: 25 जनवरी 2015
* सुबह ओबामा भारत पहुंचेंगे
* राष्ट्रपति भवन में सेरेमनी
* राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना
* लंच पर पीएम मोदी के साथ बैठक
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से भोज
DAY 2: 26 जनवरी 2015
* गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना
* राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम
* CEO's के साथ राउंड टेबल
DAY 3: 27 जनवरी 2015
* ओबामा का संबोधन
* ताज महल देखने के लिए आगरा का दौरा
* ताज देखने के बाद वापस दिल्ली और फिर अमेरिका के लिए रवानगी
(इनपुट-IANS)