scorecardresearch
 

ओबामा नोबेल पुरस्कार के हकदार: शशि थरूर

अमेरिकी राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की विश्वभर में हो रही आलोचनाओं के बीच विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर का मानना है कि ओबामा वास्तव में पुरस्कार के हकदार हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की विश्वभर में हो रही आलोचनाओं के बीच विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का मानना है कि बराक ओबामा वास्तव में ही नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं.

दुनिया को दिखाई उम्‍मीद की किरण
थरूर ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने विश्व में बहुत से लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई है और अमेरिका की छवि को सुधारने में मदद की है. संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अवर सचिव ने कोल्बर्ट रिपोर्ट न्यूज शो में कहा कि एक लंबे अरसे के बाद अमेरिका की छवि एक अच्छे देश के रूप में बनी है.

गांधी के विचारों को मिला और सम्‍मान
थरूर ने कहा ‘‘उन्होंने (ओबामा) ने हमें उम्मीद दिखाई है. ’’ उन्होंने कहा ‘‘नोबेल समिति ने ऐसे व्यक्ति को पुरस्कार दिया है, जो कह चुका है कि आज के अमेरिका की जड़ें गांधी के भारत में हैं और इस तरह की भावना को हम पसंद करते हैं.’’ थरूर ने कहा ‘‘वह (ओबामा) समावेश की नीति की बात कर चुके हैं और उन्होंने इसे विश्व में एक मुखर आवाज दी है.

मनमोहन ने दी है लिखित बधाई
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन वजहों से ही ओबामा को लिखित में बधाई दी है. वह टीवी शो की मेजबानी कर रहे स्टीवन कोल्बर्ट के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पूछा था कि ओबामा को ऐसे समय पुरस्कार दिया गया है, जब राष्ट्रपति के रूप में उनकी नीतियों का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है.

नोबेल समिति ने किया बचाव
इस बीच नोबेल समिति ने ओबामा को शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने के अपने फैसले का बचाव किया है. समिति के अध्यक्ष थोर्बजोर्न जैगलैंड ने कहा ‘‘हम इस बात से असहमत हैं कि आबोमा ने कुछ नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा ‘‘ओबामा ने जो कुछ किया उन्हें उसके लिए पुरस्कार मिला है.’’ समिति के अध्यक्ष ने कहा कि ओबामा ने मुस्लिम जगत के साथ तनाव घटाने और यूरोप में मिसाइल रोधी रक्षा तंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को वापस लेने जैसे प्रयास किए हैं.

तय दिशा-निर्देशों का हुआ पालन
यह उल्लेख करते हुए कि ज्यादातर आलोचना मीडिया तथा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की आरे से हो रही है जैगलैंड ने कहा कि समिति ने अल्फ्रेड नोबेल द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया है. जैगलैंड ने कहा ‘‘अल्फ्रेड नोबेल ने लिखा है कि पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को जाना चाहिए जिसने गत वर्ष में शांति के विकास में अधिक योगदान दिया हो.’’ उन्होंने पूछा ‘‘इस लिहाज से ओबामा से अधिक काम किसने किया है ?’’

Advertisement
Advertisement