scorecardresearch
 

भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं ओबामा: रोमर

भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नवंबर में होने वाली अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X

भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नवंबर में होने वाली अपनी भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement

इस यात्रा से आतंकवाद निरोध और उभरते व्यापारों समेत अन्य क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक भागीदारी मजबूत होने की उम्मीद है.

रोमर ने कहा कि ओबामा की भारत यात्रा असाधारण और उच्चस्तर की होगी तथा यह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति के गहरे सम्मान को प्रदर्शित करता है.

गृहमंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद रोमर ने कहा, ‘जब मैं इन गर्मियों में अमेरिका में अपने घर लौटा और व्हाइट हाउस गया तो वहां काफी उत्साह का माहौल था. इस यात्रा को लेकर न सिर्फ राष्ट्रपति बल्कि नेतागण और देश का हर आदमी उत्साहित है.’

राजदूत ने कहा कि नवंबर की शुरूआत में ओबामा की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच काफी बैठकें हो रही हैं. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति इसे दोनों देशों के बीच 21 वीं शताब्दी में अनिवार्य भागीदारी बताते हैं.’

Advertisement

रोमर ने कहा कि उन्होंने ओबामा की प्रस्तावित भारत यात्रा के बारे में चिदंबरम के साथ चर्चा की और इस बारे में भी कि कैसे दोनों देश तथा सभी नेता इसको लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में बातचीत की कि कितने करीब से अमेरिका और भारत आतंकवाद निरोध के मुद्दों पर काम कर रहे हैं. तकनीकी स्तर पर और सामरिक स्तर पर. हमने भविष्य में इस सहयोग को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की.’

Advertisement
Advertisement