scorecardresearch
 

बराक ओबामा के बाद मोदी बने फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता

नरेन्द्र मोदी का फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है. दुनिया भर के राजनेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद उनके फॉलोअरों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है. फेसबुक ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नरेन्द्र मोदी का फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है. दुनिया भर के राजनेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद उनके फॉलोअरों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है. फेसबुक ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

फेसबुक अधिकारी एंडी स्टोन ने कहा, 'मोदी का फेसबुक पेज दुनिया भर में किसी राजनेता या निर्वाचित अधिकारी के (पहले दिन, हफ्ते और महीने की दृष्टि से) लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता पेज है. फेसबुक पर मोदी के फॉलोअरों की संख्या 1.171 प्रतिशत से बढ़ रही है जबकि ओबामा के मामले में यह केवल 0.305 प्रतिशत ही है.

7 अप्रैल को भारतीय लोकसभा चुनावों के पहले चरण में फेसबुक पर मोदी को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.24 करोड़ थी. मंगलवार को जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया तो फेसबुक पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 1.52 करोड़ से अधिक पहुंच गयी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए है.

Advertisement
Advertisement