scorecardresearch
 

थोड़ा जल्‍दी मिला ओबामा को नोबेल: दलाई लामा

नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कोओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर कहा कि ओबामा को यह पुरस्कारथोड़ा जल्दी मिल गया है.

Advertisement
X

नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर कहा कि ओबामा को यह पुरस्कार थोड़ा जल्दी मिल गया है. 

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि ओबामा ऊर्जावान और काफी सक्षम हैं लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि ओबामा को नोबेल पुरस्कार मिलने को थोड़ा जल्दी कहा जा सकता है. अपनी आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान दलाई ने कहा कि मेरा मानना है कि यदि आप यथार्थवादी हैं तो इसे (पुरस्कार मिलने को) कुछ जल्दी कहा जा सकता है लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि मैं जानता हूं कि ओबामा काफी सक्षम व्यक्ति हैं.

ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा अक्तूबर में हुई थी. तब ओबामा का कार्यकाल बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति, महज नौ महीने ही हुआ था. ओबामा जब पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे उस समय हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नार्वे की राजधानी में चिल्ला रहे थे ‘‘हां, हां, हां हम कर सकते हैं, अफगानिस्तान युद्ध बंद करो’’ ऐसा कहकर प्रदर्शनकारी ओबामा के चुनाव प्रचार नारे पर व्यंग्य कस रहे थे.

Advertisement
Advertisement