अमेरिका एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आगामी सितंबर महीने में मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं क्योंकि यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में नई जान डालने और व्यापार को बढ़ाने का ‘मूल्यवान अवसर’ होगा.
अमेरिकी विदेश उप मंत्री विलियम बर्न्स ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने खासकर व्यापार के क्षेत्र में काफी संभावना है जहां हम अभी सिर्फ सतह पर हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कल मोदी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं. मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के सितंबर के आखिर में व्हाइट हाउस की यात्रा को करने को लेकर उत्सुक हैं. मोदी ओबामा के साथ पहली शिखर बैठक के लिए वाशिंगटन का दौरा करने वाले हैं.
बर्न्स ने कहा, ‘यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का बहुत मूल्यवान मौका है. आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए हमारी परस्पर समझ को पुनजीर्वित करने का मौका है.’ भारत दौरा करने वाले बर्न्स ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. विलियम बर्न्स ने कहा कि मोदी नीत बीजेपी को भारत के विकास को मजबूती देने और विश्व स्तर पर देश को उठाने के जिए भारी जनादेश मिला है.
उन्होंने कहा, ‘भारत की सफलता और प्रधानमंत्री मोदी की सफलता में अमेरिका का बहुत कुछ दांव लगा हुआ है. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र और और दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर अमेरिका एवं भारत का एक दूसरे की सफलता पर बहुत कुछ निर्भर है. हमारी साझेदारी सुरक्षित विश्व में व्यापक तौर पर योगदान दे सकती है.’ भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर का है. उन्होंने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशिया एवं भारत के पड़ोस में स्थिरता के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता का स्वागत करता है.