अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने को लेकर बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का फैसला किया है, हालांकि वह इसके लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी लेंगे.
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र के नाम संबोधन में ओबामा ने कांग्रेस से सीरियाई शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के उनके फैसले पर चर्चा करने और मतदान करने का अनुरोध किया. ओबामा के साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बायडेन भी थे.
ओबामा ने कहा, ‘सावधानी से विचार-विमर्श के बाद मैंने फैसला किया है कि अमेरिका को सीरियाई ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए. मैं आश्वस्त हूं कि हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए असद शासन को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मानवता पर हमला है और यह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर वैश्विक निषेध का मजाक बनाने का खतरा पैदा करता है.’ उन्होंने कहा, ‘अनेक खतरों के साथ दुनिया में इस हमले का अवश्य विरोध किया जाना चाहिए. अमेरिका को अवश्य सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए.’
अपने मामले को अमेरिकी जनता और कांग्रेस के समक्ष रखते हुए ओबामा ने कहा, ‘अमेरिका दमिश्क में जो हुआ उसके प्रति आंखें नहीं मूंद सकता. अमेरिका को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए.’ ओबामा की ओर से यह बयान तब आया है जब उनके प्रशासन ने अपना खुफिया आकलन जारी किया जिसमें असद शासन पर अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया गया. इसके अनुसार उस हमले में कम से कम 426 बच्चों समेत 1429 लोग मारे गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दरकिनार कर आगे बढ़ने का फैसला किया है. यही नहीं उन्होंने 15 सदस्यीय इस निकाय को पंगु करार दिया है. ओबामा ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इजाजत के बिना भी मैं आगे बढ़ने को लेकर सहज हूं. यह (परिषद) पूरी तरह से पंगु हो चुकी है और असद को जवाबदेह ठहराने की इच्छुक नहीं है.’ उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर उन देशों को जिम्मेदार ठहराया जो सीरिया के खिलाफ उनके एजेंडे को समर्थन देने के इच्छुक नहीं हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इस बात की उम्मीद नहीं करता हूं कि हमारे निर्णय से हर देश सहमत हो जाए. निजी तौर पर हमें अपने मित्रों से समर्थन मिला है. परंतु जिन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय की परवाह है उन्हें हमारी कार्रवाई का खुलकर समर्थन करना चाहिए.’
रक्षा मंत्री चक हेगल तुरंत ओबामा के समर्थन में आ गए. हेगल के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने कहा कि हेगल सीरिया में सेना के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस से अधिकार मांगने के ओबामा के फैसले का समर्थन करते हैं और इस बात से सहमत हैं कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर हम आंखें नहीं मूंद सकते.