अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल में रूढ़िवादी लेखकों के मुकाबले उदारपंथी लेखकों की पुस्तकें अधिक पढ़ी हैं.
व्हाइट हाउस के पूर्व कर्मचारी एवं हडसन इंस्टीट्यूट के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने नेशनल रिव्यू मैगजीन में लिखा है ‘‘यदि आप ओबामा द्वारा पिछले कुछ समय के दौरान पढ़ी गई पुस्तकों की सूची देखेंगे तो इससे आपको उनकी वैचारिक सोच और समर्थन की जानकारी मिल जाएगी.
उन्होंने पिछले कुछ समय के दौरान थामस फ्रैडमैन जैसे उदारपंथी लेखकों की पुस्तकें अधिक पढ़ी हैं. लेकिन उन्होंने रूढ़िवादी लेखकों की कम पुस्तके पढ़ी हैं.’
उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरा मानना है कि ओबामा जिस तरह के लेखकों की पुस्तकें पढ़ते हैं उससे उसकी राजनीतिक सोच झलकती है. उन्हें अपनी यह सोच राजनीति में नहीं तो कम से कम पुस्तक पढ़ने के मामले में तो बदलनी ही चाहिए.’