scorecardresearch
 

कौन है विशाल, जिसे ओबामा ने बताया मिसाल

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंगलवार को भारतीयों के लिए दिल जीतने वाला भाषण दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कई खासो-आम भारतीयों का नाम लिया और उन्हें अलग-अलग मायनों में अनुकरणीय बताया. शाहरुख, मैरीकॉम, कैलाश सत्यार्थी और मिल्खा सिंह के अलावा इसमें एक नाम विशाल का भी था.

Advertisement
X
Obama shook hands with Vishal
Obama shook hands with Vishal

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंगलवार को भारतीयों के लिए दिल जीतने वाला भाषण दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कई खासो-आम भारतीयों का नाम लिया और उन्हें अलग-अलग मायनों में अनुकरणीय बताया. शाहरुख, मैरीकॉम, कैलाश सत्यार्थी और मिल्खा सिंह के अलावा इसमें एक नाम विशाल का भी था. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि 16 साल का विशाल युवा प्रतिभा और पढ़ाई की ललक का बेमिसाल उदाहरण है.

Advertisement
ओबामा अपने पिछले भारत दौरे पर, यानी 2010 में हुमायूं के मकबरे पर विशाल से मिले थे. विशाल एक मजदूर का बेटा है और अब पढ़ाई कर रहा है. अब वह सेना में जाना चाहता है. ओबामा पांच साल बाद भी विशाल को नहीं भूले. ओबामा के भाषण के दौरान विशाल भी सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मौजूद था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उससे हाथ मिलाया और उसे आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. विशाल ने कहा, 'मैं थोड़ा नर्वस था. उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. पिछली बार जब वह भारत आए थे उन्होंने मुझे एक बुकमार्क तोहफे के रूप में दिया था.'

Advertisement
Advertisement