तालिबान ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान को उसके हाल पर छोड़ दें. तालिबान ने ओबामा को जॉर्ज डब्ल्यू बुश से सबक लेने को कहा है और कहा है कि अमेरिका अपने सारे सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुला ले.
सोवियत संघ की हार से भी सबक लेने की बात तालिबान ने कही है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद ओबामा ने कहा था कि आतंक का खात्मा कर के रहेंगे. ओबामा ने पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के उसके नतीजों के अनुसार ही उसे आर्थिक मदद दी जाएगी.