scorecardresearch
 

रेमंड डेविस मामले और अफ-पाक संबंधों पर ओबामा करेंगे बैठक

 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफ-पाक के हालात की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को अपनी मासिक बैठक लेंगे.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

Advertisement

 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफ-पाक के हालात की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को अपनी मासिक बैठक लेंगे.

ओबामा की यह बैठक पाकिस्तान के एक मंत्री की हत्या और रेमंड डेविस मामले के बाद अमेरिका-पाक संबंधों को लेकर हो रही है. ओबामा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में उनके प्रशासन के आला अधिकारी भी शामिल होंगे.

इस बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन, सीआईए निदेशक लियोन पैनेटा और ज्वाइंट चीव्स ऑफ स्टॉफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन भी शामिल होंगे.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के शीषर्स्थ कमांडर जनरल डेविड पेट्रायस वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसमें भाग लेंगे.

यह स्थिति समीक्षा बैठक पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की हत्या की पृष्ठभूमि में हो रही है. इसके अलावा इस बैठक में अमेरिकी राजनयिक रेमंड डेविस का मुद्दा भी उठेगा.
डेविस हत्या के एक मामले में पाकिस्तान की हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement